अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →
हिंदी न्यूज़ मनोरंजन‘पठान’ की रिलीज से पहले मन्नत के बाहर आए शाहरुख खान, फैन्स को मिला सरप्राइज
‘पठान’ की रिलीज से पहले मन्नत के बाहर आए शाहरुख खान, फैन्स को मिला सरप्राइज
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अचानक मन्नत की बालकनी में आए और फैन्स से रूबरू हुए। पठान की रिलीज से पहले उन्होंने फैन्स का शुक्रिया किया। इस बार फैन्स कुछ अलग तरह से प्रमोशन कर रहे हैं।
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 22 Jan 2023 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें
रविवार को शाहरुख खान अचानक मन्नत की बालकनी में आए और फैन्स से रूबरू हुए। आमतौर पर शाहरुख अपने जन्मदिन और बड़े त्योहार के मौके पर ही इस तरह आते हैं। फैन्स के लिए यह बिल्कुल सरप्राइज था। जब वह बाहर आए तो नीचे उनके चाहने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी। शाहरुख की एक झलक देखते ही सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। वो उन्हें उन्हें चीयर करते दिखे। शाहरुख ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और सभी का शुक्रिया किया है।
दिया सिग्नेचर पोज
शाहरुख ने इस मौके पर कैजुअल ब्लैक शर्ट और डेनिम पहना है। वह फैन्स की ओर देखते हुए हाथ जोड़ते हैं। बाद में शाहरुख अपनी बाहें खोलकर सिग्नेचर पोज देते हैं। वीडियो में फैन्स की हजारों की भीड़ को देखा सकता है। ज्यादातर लोगों ने हाथों में मोबाइल हाथों में पकड़ा जिसकी लाइट फ्लैश कर रही है।
फैन्स का किया शुक्रिया
शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘थैंक्यू इस खूबसूरत रविवार के लिए… सॉरी लेकिन मुझे उम्मीद है कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी। पठान की अपनी टिकट बुक कर लीजिए और मैं आपको मिलूंगा।‘ वीडियो में अगर ध्यान से देखें तो नीचे लाल रंग की एक कार खड़ी थी जिसकी ओर शाहरुख ने इशारा किया।
इस तरह कर रहे प्रमोशन
25 जनवरी को ‘पठान‘ रिलीज होगी। उससे पहले शाहरुख अचानक फैन्स से मिलने पहुंचे। इस बार शाहरुख ने ‘पठान’ के प्रमोशन के लिए कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। ना ही वह किसी टीवी शो में पहुंचे। ऐसे में वह कभी ट्विटर पर फैन्स से लाइव बातें कर रहे हैं तो कभी वह इस तरह सीधे फैन्स से मिले।
लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।