अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →
हिंदी न्यूज़ बिहारपटना लौटते ही बोले उपेंद्र कुशवाहा, कहा- जदयू में जितना बड़ा नेता बीजेपी से उतना ज्यादा संपर्क, हम जेडीयू में हैं
पटना लौटते ही बोले उपेंद्र कुशवाहा, कहा- जदयू में जितना बड़ा नेता बीजेपी से उतना ज्यादा संपर्क, हम जेडीयू में हैं
बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पटना पहुंचे जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो जेडीयू में ही हैं। कमजोर हो रही पार्टी की उन्हें चिंता है। जरूरत पर नीतीश जी से बात करूंगा।
Sandeepहिन्दुस्तान,पटनाSun, 22 Jan 2023 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें
बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पटना पहुंचे जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो जेडीयू में ही हैं। लेकिन कमजोर हो रही पार्टी की उन्हें चिंता है। वहीं बीजेपी नेता से मुलाकात के सवाल पर उन्होने कहा कि हमारी पार्टी में जितना बड़ा नेता उसका बीजेपी से उतना ही ज्यादा संपर्क है। पूरी पार्टी ही दो तीन बार बीजेपी के साथ आई गई। और अगर मैं आया-गया तो यह कोई बात हुई।
बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पटना पहुंचे जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो जेडीयू में ही हैं। लेकिन कमजोर हो रही पार्टी की उन्हें चिंता है। जरूरत होने पर नीतीश जी से बात करूंगा।
जब जरूरत होगी तब नीतीश जी से करूंगा बात
पत्रकारों से बातचीत में कुशवाहा ने कहा कि उनकी आगे की रणनीति कमजोर हो रही जदयू को और मजबूत बनाने की है। वहीं नीतीश कुमार से बात करने के सवाल पर उन्होने कहा कि उनसे बात करने के लिए किसी माध्यम की जरुरत नहीं है। जब जरुरत होगी तो मैं नीतीश जी से बात कर लूंगा। आपको बता दें उपेंद्र कुशवाहा रविवार को दिल्ली से पटना लौटे हैं। दिल्ली में रूटीन हेल्थ चेक अप के लिए एम्स में भर्ती थे। जहां उनसे कई बीजेपी नेताओं ने मुलाकात की थी। जिसके बाद से उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी उनके वापस आने पर मुलाकात की बात कही थी। इस बीच बीजेपी में जाने की अटकलों का दौर काफी लंबा चला। जिस पर बीजेपी और जदयू दोनों तरफ से बयानबाजी भी हुई।
बीजेपी में जाने की बात बोगस- नीरज कुमार
वहीं जदयू के जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक को अपमानित करने वाली भाजपा के साथ उपेन्द्र कुशवाहा चले जायेंगे यह बोगस बात है। जदयू ने उन्हें सम्मान दिया है, उन्होंने भी पार्टी को नम्बर वन बनाने का संकल्प लिया है। हालांकि वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कई नेता इस बात पर सहमति जताते आए हैं। कि अगर उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में आने का प्रस्ताव देते हैं तो उनका स्वागत है।