अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →
हिंदी न्यूज़ चंडीगढ़चंडीगढ़ जिला अदालत में नहीं मिला कोई बम, खाने के साथ टिफिन बॉक्स हुआ बरामद
चंडीगढ़ जिला अदालत में नहीं मिला कोई बम, खाने के साथ टिफिन बॉक्स हुआ बरामद
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि जिला अदालत परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया था। परिसर की जांच के दौरान, एक लावारिस टिफिन बॉक्स पाया गया था जिसे सिक्योर करते हुए एरिया को खाली कराया गया था।
Amit Kumarलाइव हिन्दुस्तान,चंडीगढ़Tue, 24 Jan 2023 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें
चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम होने की सूचना झूठी निकली है। पुलिस ने कहा की जांच के दौरान एक टिफिन बॉक्स मिला है जिसमें खाने का सामान था। इससे पहले दिन में बम की सूचना देने वाला एक फोन आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में वहां तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस दौरान सेक्टर-43 स्थित पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। पुलिस ने परिसर में मौजूद सभी न्यायाधीशों, वकीलों और अन्य लोगों को वहां से बाहर निकालने को कहा था।
अब पुलिस ने कहा है कि जांच में कुछ भी नहीं पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने कहा, “चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस और सेना मुख्यालय चंडीगढ़ की बीडीएस टीमों द्वारा तकनीकी उपकरणों और स्निफर डॉग्स की मदद से संदिग्ध वस्तु की जांच की गई। वहां कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिली, बल्कि एक टिफिन बॉक्स मिला जिसमें सिर्फ खाने का सामान था।”
चंडीगढ़ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला अदालत परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया था। अदालत परिसर की जांच के दौरान, एक लावारिस टिफिन बॉक्स पाया गया था जिसे सिक्योर करते हुए एरिया को खाली कराया गया था।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी जब एक शख्स ने फोन कहा कि चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम रखा है। डीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम (अदालत परिसर के अंदर) हो सकता है। इसके बाद व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया।’’ यह परिसर सेक्टर-43 में व्यस्त अंतरराज्यीय बस टर्मिनस के नजदीक स्थित है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।