अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →
हिंदी न्यूज़ क्रिकेटकौन है शुभमन गिल का आदर्श, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? जवाब आपको चौंका देगा
कौन है शुभमन गिल का आदर्श, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? जवाब आपको चौंका देगा
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से जब पूछा गया कि वे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसे चुनेंगे तो इसका जवाब उन्होंने बड़ी सहजता से दिया। उन्होंने विराट कोहली को चुना और इसका कारण भी बताया।
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें
कई बार आपसे ऐसा सवाल पूछ लिया जाता है कि आप उसका जवाब देना पसंद नहीं करते। क्रिकेटर, एक्टर और बड़ी हस्तियों के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ हुआ, जब उनसे पूछा गया कि आप सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसे आदर्श चुनेंगे? गिल इस सवाल को बाउंसर की तरह छोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने इसका जवाब बड़ी सहजता और ईमानदारी से दिया।
वैसे तो हर कोई क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपना फेवरिट खिलाड़ी समझता है या उनको आदर्श मानता है, लेकिन सबसे कम उम्र में दोहरा शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ने वाले शुभमन गिल की राय इससे अलग है। हालांकि, वे भी सचिन को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किए थे, लेकिन उन्होंने सचिन और विराट में से विराट को ही चुना है। इसका कारण भी उन्होंने सॉलिड बताया।
फाफ डुप्लेसी ने SA20 लीग में ठोका शतक, नई T20 लीग में बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड
3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स पर विराट या सचिन वाले सवाल के जवाब में कहा, “मैं विराट कोहली भाई को चुनूंगा, क्योंकि सचिन सर वह कारण हैं, जिनकी वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन जब वह रिटायर हुए तो मैं क्रिकेट को समझने के लिए बहुत छोटा था। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि विराट कोहली मेरी पसंद हैं, क्योंकि मैंने उनसे एक बल्लेबाज के तौर पर बहुत कुछ सीखा है।”
लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।