अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →
हिंदी न्यूज़ देशकर्तव्य पथ पर बाबाधाम, अमरनाथ गुफा, बंगाल का दुर्गा पूजा, हिंदुत्व के रंग में रंगी गणतंत्र दिवस की झांकी
कर्तव्य पथ पर बाबाधाम, अमरनाथ गुफा, बंगाल का दुर्गा पूजा, हिंदुत्व के रंग में रंगी गणतंत्र दिवस की झांकी
Republic Day Parade 2023: पिछले साल जब गणतंत्र दिवस के दौरान झांकी निकाली गई थी तो उत्तर प्रदेश की तरफ से राम मंदिर का प्रदर्शन किया गया था। वहीं, इस साल राम दरबार की झलक देखने को मिली है।
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Thu, 26 Jan 2023 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें
74वें गणतंत्र दिवस के परेड में कर्तव्य पथ पर सेनाओं के विभिन्न अंगों के साथ अलग-अलग राज्यों की झांकी भी निकाली गई। इस दौरान हिंदुत्व की झलक देखने को मिली। झारखंड की झांकी के दौरान बाबाधाम, जम्मू-कश्मीर की झांकी के दौरान अमरनाथ गुफा की झलक देखने को मिली। पिछले साल जब गणतंत्र दिवस के दौरान झांकी निकाली गई थी तो उत्तर प्रदेश की तरफ से राम मंदिर का प्रदर्शन किया गया था। वहीं, इस साल राम दरबार की झलक देखने को मिली है।
आंध्र प्रदेश की झांकी में गणतंत्र दिवस परेड में मकर संक्रांति के दौरान किसानों के त्योहार ‘प्रभला तीर्थम’ को दर्शाया गया है। इसके अलावा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को दर्शाया गया।
परेड में कर्तव्य पथ पर असम की झांकी के दौरान कामख्या मंदिर की झलक देखने को मिली। वहीं, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा निकाली गई झांकी के दौरान नारि शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरस्वती पूजा, दुर्जा पूजा को दर्शाया गया। झांकी के दौरान ‘या देवी सर्वभूतेषु’ मंत्र की गूंज सुनाई दी।
पश्चिम बंगाल की झांकी जब दिखाई गई तो उसमें प्रसिद्ध दुर्गा पूजा को दर्शाया गया।