अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →
हिंदी न्यूज़ मनोरंजनअगर केएल राहुल-अथिया की शादी में क्रिकेटर्स संभालते जिम्मा…देखें मीमबाजों ने कैसे लिए मजे
अगर केएल राहुल-अथिया की शादी में क्रिकेटर्स संभालते जिम्मा…देखें मीमबाजों ने कैसे लिए मजे
केएल राहुल और अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अथिया-राहुल के फैंस दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मीमबाजों ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। देखिए…
ऐप पर पढ़ें
इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज यानी 23 जनवरी को सात फेरे लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी आज शाम 4 बजे सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होने वाली है। दोनों, शादी के बाद शाम 6:30 बजे मीडिया से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही दोनों की तस्वीरें सामने आएंगी। एक तरफ अथिया शेट्टी और केएल राहुल के फैंस दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर फनी मीम्स शेयर कर दोनों के मजे ले रहे हैं।
विराट कोहली संभालेंगे डांस का डिपार्टमेंट
एक मीमबाज ने बताया, यदि क्रिकेटर्स को अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारी करने का जिम्मा दिया जाता तो किस क्रिकेटर के पास कौन-सा डिपार्टमेंट होता। मीम के मुताबिक विराट कोहली को डीजे, संगीत और डांस की जिम्मेदारी दी जाती। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खाने का डिपार्टमेंट दिया जाता। फोटो और वीडियोग्राफी का काम युजवेंद्र चहल को दिया जाता। वहीं, रवि शास्त्री को दोस्तों और परिवार वालों के लिए ड्रिंक्स का जुगाड़ करने का जिम्मा दिया जाता।
यहां देखिए मीम्स
अथिया इस तरह करेंगी केएल राहुल का स्वागत
वहीं, अन्य मीमबाज ने बताया कि सुनील और अथिया शेट्टी, केएल राहुल का किस तरह स्वागत करने वाले हैं। मीमबाज ने इसे समझाने के लिए अजय देवगन और तब्बू पर फिल्माया गया गाना ‘आइए आपका इंतजार था’ शेयर किया है। बता दें, यह गाना फिल्म ‘विजयपथ’ का है। इसे साधना सरगम ने गाया है।
लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।